Tuesday, July 8, 2025

MS-SQL Server - मोर यानि ज्यादा (Part IV)

मोर यानि ज्यादा (Part IV)


अति सुंदर लुक को नया रंग भर दें तो हमें दुबारा चौंकानें की बातों से सभी दौड़ रहे हैं!

32 comments:

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

गुरु लक्ष्य देकर शान बढ़ाते हैं तो उन्हें सम्मान दिलाया जाता है और जताई हुई आपकी गुणों से लिप्त बात भी बताई जाती है!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

पुराना sp_configure 'allow updates' भूल जाओ और minimum 4GB RAM चाहिए किसी को बताने की हमें जरूरत नहीं, अब तो लोगे?

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

The SQL Server Stretch Database feature was deprecated from SQL Server 2022.

Full-Text Search, WAIT_XTP_CKPT_STATE_LOCK, ASSEMBLY_LOAD and
TRAN_MARKLATCH_DT

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

Outer joins and cross joins can be specified in the FROM clause only.

जब हमें कोई बाहर का रास्ता दिखाए तो जो विरासत में मिला हुनर है, उसका कोई रुतबा नकार नहीं सकता!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

सब्र करो जनाब आंखों में हैं टीम वर्क के सपने...

Hours between two dates in sql database

जिसकी डे बाय डे थोड़ी उन्नति हो गई है,

PHAOT Optimisation

https://amit-sqldba-support.blogspot.com/2023/03/sql-server-phaotoptimisation.html?m=1

जब भी दिखाई नई तकनीक तो नया दौर आया!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

Scheduled Jobs, Hangs & Huge Tempdb

जो शुरूवाती क्लास में आ गया वो पा गया!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

PAD_INDEX = { ON | OFF }

Specifies index padding. The default is OFF.

ON

The percentage of free space that is specified by FILLFACTOR is applied to the intermediate-level pages of the index. That's it.

हमने प्रतिस्पर्धा देखकर हरा दूं वाली नीति नहीं बल्कि मेनली अपना नया घना इंटरफेस दिखा दिया!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

ये तकनीक जो भी करती है सिंसियरली करती है जिसकी डिमांड पहले बेशर्त बिना सोचे फर्क करती थी!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

मोर यानि ज्यादा की डिमांड और अब मेहनत बेशर्त बिना सोचे फर्क करके छा गई!

Ofcourse in our home SQL Server can be accessed for official purpose.

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

Run an SQL database from a usb drive/memory stick - Microsoft Q&A https://learn.microsoft.com/en-us/answers/questions/1360566/run-an-sql-database-from-a-usb-drive-memory-stick

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

अगर शिक्षा या ज्ञान का एक अंबार लगेगा तो हमारा एक या दो एरर संभालना जो कोइंसीडेंस हो सकता है, आसान लगेगा, जिसका विश्लेषण का संकट मानो गायब हो गया है!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

May be a dream but a story to learn....

एक बार क्लाइंट विजिट पर एक क्लाइंट को जब डाटाबेस बैकअप दिखाया गया तो वो बोले अरे भई SQL बैकअप नहीं थर्ड पार्टी टूल से बैकअप लिया करो जिसकी बात ही अलग है हमसे ये नेटिव बैकअप नहीं देखा जाता!

फिर कंपनी में SQL फादर कहे जाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति ने जब नेटिव का ही एक स्ट्राइप्ड बैकअप ले कर उन्हें परोसा तो क्लाइंट खुश हो कर बोला "वाह क्या बात है, थर्ड पार्टी टूल के बैकअप की बात ही अलग है"! और वहां किसी ने कुछ नहीं बताया, सब चुप रहे!

Moral:- Without knowing our own full features we should not start discussing benefits of any other third party tool.

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

स्वदेश ही नहीं काफी देशों में MS-SQL उपयोग में लाया जाता है!

Types of functions & Administer Servers

https://share.google/fm8sraEN7d9gR6sMm

पर नई सोच आई है ना?

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

पास किसी के रास्ता नहीं और कोई चीज गलत नहीं मिली के उनकी हर दिशा पे नजर सवल्ली पर पूछो पुराना DB अटैच कब करेंगे!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

किसी प्रणाली का आधा अनुसरण तो मंजिल त्रीवेणी नहीं हो सकती, इसकी बारीकियों का आखिरी अध्याय जिसका प्रभाव धीरे, मन से मंजूर हर पत्री पर होगा!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

कितने शोर में READ Uncommitted Level के विलंब के डर से खूब मनोबल बढ़ाया, तो हल निकला था!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

शान से दी हुई दलील ने Vaise to honor Developing में अब मेरी ही स्क्रिप्ट थी जो सुनाई!

और बीस बाईस डी एम वी के साथ गंतव्य सदा, तमाम शीट सही किया!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

Azure data studio में versatile environment......
लगी हुई है कैप बड़ों की!

https://share.google/ZMxBBAguXKFAR4C1j

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

मोस्ट ऑफ दी टाइम्स हमने कर दी ट्रंकेट पर रोलबैक जो अब संभव है, कोई अधर्म की बात नहीं!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

जब हमें कोई डम्मी सही जी टेबल और व्यू बनानी होती है तो तूल इस बात पर कि DB अटैच बची खुची ट्रांजैक्शंस को कमिट करता है जिसमें रिकॉर्ड खोलने को इतना सुल्ज़ाया कि हमने पहला नंबर लगाया!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

जो बात असली मायने में खुद आकर्शीत कर देती है तो ये मामला फक्र के र्रुख और फ़वाद का है!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

अब पूरा शिष्ट्र व्यक्ति ही SQL अपना रहा है ये नीति उदाहरणतः ट्रंकेट पर एहतियात जो की दोहरी अपनाई तो जीत माने!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

Named Instance, Maintenance Plan, SQL Server Analysis Services (SSAS), Killed/Rollback Stuck, PWAIT_HADR_POST_ONLINE_COMPLETED

(Table and View, Navigation Guide)
SQL Server docs navigation tips https://learn.microsoft.com/en-us/sql/sql-server/sql-docs-navigation-guide?view=sql-server-ver17

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

DBA बाज इंसान

Well DBA बाज इंसान in regards to SQL Server is nothing but the person who is always busy in doing Database Management tasks/activities is called DBA बाज इंसान.

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

सब्ज़ बाग इंसान ऑन ड्रॉब्रिज, May I explain?

Well this subject means that who raise false hopes, deceive by false promises where SQL server never ever found doing such things for any of their customers.

Here is a perfect example of one of the achievements.
SQL Server on Linux: How? Introduction - Microsoft SQL Server Blog https://share.google/Ex84aF0VLHlzK7KOn

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

कॉन्सेप्ट आफ़ अ Row गोल और errors से निस्तारन तो हमें आज भूल से एफर्ट और कंपनी का भविष्य नजर आया!

MSG 536
Invalid length parameter passed to the RIGHT function https://share.google/2qiy9m5gxdTZYc6bG

लोग हमारे प्रशंसक बन गए!


Comment Dtd. 1/9/2025.

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

जाने माने पॉलीबेस फीचर में फेल सेफ पर बुक्स ऑनलाइन का नया बंच ज्यादा फेमस हो गया!

बरसों से चल रहे शैल स्क्रिप्टिंग और उम्मीद की कड़ियों के चौंकाने वाले बीस से अधिक चैप्टर, SSH टनल को मिला कर best and perfect हो गए!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

PREDANTA

It becomes so difficult and annoying when we face performamce issue due to our DB growing large so quickly.

The term Predanta will be easy to remember and in regards to SQL Server is nothing but...

- Partitioning
- Re-Organising Indexes over different file groups
- Data Types (Choose the least required)
- Non Clustered Indexes to make sure needy columns are covered.
- Tables are memory optimized.

Introduction to Memory-Optimized Tables https://share.google/Ixilvp36xqt8GPYuE

Additionally,

- Recommended private heartbeat configuration on a cluster server https://share.google/UbnFGhI3AZRI4NKwG

- catalog.operation_messages (SSISDB Database) - SQL Server Integration Services https://share.google/umTttA8Gyt4ySQ3pm

मेंटिनेंस के दौरान बत्ती गुल होने पर दर्शन उसे ठीक करने वाले के बनते हैं, एररर्स से भागो नहीं, कद्र करो जिसने हमें नासिर बनाकर रख दिया!


T. Amit Vaid S.

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

पेड़ों की छांव सिर्फ SQL के लिए नहीं होती पर क्योंकी बाकी विश्राम और नोक झोंक करते रहते हैं तभी तो उनकी डिस्क फिर से करप्ट कर गई!

How to create a ticketing system with SQL Server and MS Forms and autofill MS Forms from server - Microsoft Q&A https://learn.microsoft.com/en-us/answers/questions/1259536/how-to-create-a-ticketing-system-with-sql-server-a

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

One liner query select * from order where cancelledby=102
जो बिना top के Execute किया तो ऑप्टिमाइज्ड नहीं कहलाता!

SQL Server Policies, also known as Policy-Based Management (PBM).

Administer servers using Policy-Based Management. https://share.google/u1Rfc8w1Na2D7u6Ai

हमने पीबीएम झट से पहले समझा फिर समझा दिया!

अब कौन शांत है बीना सोचे...!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

हमें डम्मी Global टेबल बनाने हेतु सही सर्वर की जरूरत रोज़ पड़ती है इनको सबने UAT बोला!

अमित विजय मुंशी श्याम वैद (रजवाड़ा हिन्दू) {हक़ से आजादी मिला आराम} Blog said...

हमारा काम पुस्तकों से रियाज़ करके आगे बढ़ना होता है
जैसे "शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं" फेवरेट लगता है!

Index is an on-disk structure associated with a table or view that speeds up the retrieval of rows.

हां है पावर बी आई असली जो सच है!